Birthday Shayari In Hindi | बेस्ट बर्थडे शायरी इन हिंदी
Birthday Shayari In Hindi: हेल्लो दोस्तों, शायरी कलेक्शन साईट पर आपका स्वागत है. आशा करते है की आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Birthday Shayari In Hindi With Images.
जन्मदिन की बधाई किसे पसंद नहीं? हर कोई चाहता है की उनके ख़ास जन्म दिन पर कोई उन्हें ख़ास संदेश भेज कर विश करे. ऐसे ही ख़ास मेसेज या फिर शायरी कह लीजिये हम आपके लिए लेकर आए है.
दोस्तों, यह Birthday Shayari In Hindi की मदद से आप अपने चाहने वालो को इम्प्रेस कर सकते है. क्योंकि सिर्फ Happy Birthday कहकर जन्मदिन की बधाई देना बोरिंग हो सकता है.
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को
चाँद सितारों से सजाए आप को
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को
Happy Birthday
आज ही के दिन…
एक चांद उतर के आया था…
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
आज एक नूर बनाया था।ज
न्मदिन मुबारक हो.
कुछ सोचने बैठता हु तो
तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलना चाहता हु तो
तेरा ही नाम आ जाता हैं
कब तक छुपाऊ
अपने मन की बातो को
तेरी हर बात पर मुझे
प्यार आ जाता है
आपके जीवन में यह हसीन पल,
बार बार आयें और हम हर बार ऐसे ही,
आपका जन्मदिन मनाये !
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
भगवान करे आप Enjoyment से
भरपूर और Smile से अपना आज
का दिन Celebrate करो, और
बहुत सारी Surprises पाओ,
Happy Birthday to You!!
तमाम उम्र तुम्हे ज़िन्दगी का प्यार मिले,
खुदा करे ये ख़ुशी तुमको बार बार मिले,
तुम्हे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हें लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है!!
जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले छोटों से,
ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले सब से,
यही दुआ है मेरी रब से।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
जन्मदिन पर आपको मिले ढेर सारा प्यार
आज के जैसे आपके जीवन में
आते रहे हमेशा खुशियों के उपहार..!!
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे
बस इसे ही स्वीकार कर लेना
लाखों लाखों प्यार तुम्हे
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!!!
खुशियां तुम्हारे दर पर आए गमों को घर से दूर भगाएं
इसी कामना के साथ
आओ दोस्त तुम्हारा जन्मदिन मनाएं..!!
0 Comments