Shayari in Hindi (शायरी)

 Best Shayari in Hindi (शायरी)





दो लाइनों की शायरियों की इंटरनेट में काफी पहुंच हैं। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में तो इसका गुलशन हर किसी को महका रहा है। हमने भी इंटरनेट की दुनिया से छोटी-छोटी शायरी जुटाई है। उम्मीद है यह हमारे पाठकों को पसंद आएगी। 




सोचो तो आप बिल्कुल अकेले हो और ठीक से सोचो तो यही सच है



क्यू दिलो को बदनाम करते हो नकाब तो चहरे पर होते है 




कुछ लोग इतना अच्छा सबक सीखा जाते है कि फिर जिंदगी में कुछ सीखने की चाहत नही होती




 शब्द चाहे कितने भी हो मेरे पास यदि किसी के मन को खुस न कर सके तो सब व्यर्थ है 




हम ओ सब कर सकते है जो हम सोच सकते है 




मौजूद की कदर किसी को नही 

बाद मे तस्वीरे देख कर रोते है 




धो
खा ऐसे नही मिलता भला करना पड़ता है लोगो का 




खास होने का भ्रम न पालो आपको पाकर लोग आपसे बेहतर की तलास में रहते है 




वो शिक्षा श्राप है जो संस्कार भुला दे ।।




माफ़ तो बार बार कर सकते है भरोसा बार बार नही कर सकते 




जिंदगी की रेस में जो लोग आपको दौड़ कर हरा नही पाते वही आपको तोड़ कर हराने की कोसिस करते है।।



Post a Comment

0 Comments