हिंदी सायरी बेहतरीन दो लाइन की शायरी

 दो लाइनों के ये हैं 10 बड़े वायरल शेर...जिनके मायने हैं बहुत गहरे 



हेलो दोस्तों, आज हम हाजिर है Two Line Shayari in Hindi के साथ जो हाल ही में हमारी टीम के एक शायर के द्वारा लिखे गए है जो आपको जरूर पसंद आएंगे इसके साथ आप इन Two Line Shayari या Love शायरी को आप अपने स्टेटस या किसी फ्रेंड्स को भी भेज सकते है


जिन्दगी में सब कुछ छोड़ देना लेकिन मुस्कुराना और उम्मीद मत छोड़ना 




अनुभव उम्र से नही परिस्थितियों का सामना करने से आता है 




वव्यापार हो या व्यवहार उन्ही लोगो से रखिए जिनकी जान से ज्यादा जुबान की कीमत हो 




अफसोस है मगर जब कोई शिकायत नही लाख कोशिश करने के बाद भी वो शख्स समझा नही 




जब हस कर कह दू की ठीक हु मै तो समझ जाना रोने की बहुत करीब हु मै ।।




थक गया था सबकी परवाह कर कर के बड़ा सुकून सा है जब से लापरवाह हुआ हु 




अपना वो है जो किसी और के लिए तुम्हे नज़र अंदाज न करें 




चहरे पर मरने वाले दिलो की कद्र नहीं करते 




कुछ गलत फैसले जिन्दगी का सही मतलब सिखा देते है 




हमेशा तयारी के साथ रहना साहब मौसम और इंसान कब बदल जाये इसका कोई भरोसा नहीं 




Post a Comment

0 Comments