जिंदगी शायरी दो लाइन

 जिंदगी शायरी दो लाइन–




ज़िन्दगी की राहों में गम की नई मिसालें होती हैं, मुस्कान का राज खुदा के ज़ाहिरी दस्तूर के बराबर होता है। जिसकी ज़िन्दगी में खुदा की राह नहीं, उसकी ज़िन्दगी बेवज़ह है। जिसके दिल में ईमान की खोज है, उसकी ज़िन्दगी में खुशियाँ ही खुशियाँ हैं। ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत पल है, वो पल जब हम अपने सपनों को हकीकत में बदलते हैं।




धोखा देने वाला को धोखा और धोखा देने वाले को मौका कभी भी नही देना चाहिए 




मैं उन रास्तों पर भी अकेला चला हु , जहा मुझे किसी कि सख्त जरूरत थी 



खुशियां बेच कर भी जो मुस्कुराया उसे कभी कोई दुख नही हरा पाया 




जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी
 



शस्त्र नही उठाओगे तो देश खो देंगे और शास्त्र नही उठाओगे तो संस्कृती खो दोगे 




टूट कर मत चाहना किसी को ए मेरे दोस्त अक्सर जान जान कहने वाले लोग ही बेजान कर देते है 




दूसरो को नीची नज़र से वही देखता है जिसे अपनी ऊंचाई पर यकीन नही होता 



खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते है 



बदलना कोन चाहता है जनाब लोग यहा मजबूर कर देते बदलने के लिए 




हर तकलीफ से इंसान का दिल दुखता बहुत है पर हर तकलीफ से इंसान सीखता भी बहुत है




खेल खेल में जिन्दगी से खेल गया गैरो से रिश्ते जोडने में अपनो से रिश्ता तोड़ गया 


 

Post a Comment

0 Comments