Beautiful Smile Shayari in Hindi | क्यूट स्माइल शायरी

 Smile Shayari in Hindi | क्यूट स्माइल शायरी

Smile Shayari in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सबसे प्यारी, फेक, क्यूट, और खूबसूरत स्माइल शायरी हिंदी में। अगर आप अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के लिए स्माइल स्टेटस ढूंढ रहे हैं तो आज आप बिल्कुल सही ब्लॉग पर आए हैं। इस पोस्ट पर आप बहुत अच्छी स्माइल शायरी का बड़ा कलेक्शन दिया गया है।


वो मुझसे दूर रहकर,
अगर खुश है तो खुश  रहने दो उसे,
वैसे भी उसकी  चाहत से ज़्यादा,
मुस्कराहट पसंद है।





ऐ ज़िन्दगी तू खेलती बहुत है खुशियो से,
हम भी इरादे के पक्के है मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे।



हंसने की इच्छा न हो तो भी हंसना पड़ता है,
जब कोई पूछे कैसे हो,
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है 



कुछ लोग हद से ज्यादा मुस्कुराकर,
अपने गमों को छुपाकर,
जीने का हुनर रखते हैं!




Post a Comment

0 Comments