2 Line Shayari on Life in Hindi | जिंदगी पर शायरी दो लाइन
आज हम आपके लिए लाये है जिंदगी पर शायरी दो लाइन जिनको आप अपने दोस्तों के साथ साँझा कर सकते हो। आपको तो पता ही होगा जिंदगी आपको कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है, क्योंकि ये सब किस्मत का खेल होता है। वैसे तो हम सब जानते है जिंदगी बहुत ही खूबसूरत होती हैं पर कुछ दर्द से भरी होती हैं।
जब शौक के लिए वक्त ना मिले तो समझ लेना जिंदगी शुरू हो गई है
जानवर मार खाकर भी वफादार है इंसान प्यार पाकर भी गद्दार है !!
जो समय का मोल समझता है समय उन्हें अनमोल बना देता है ..
जो चाहा ओ मिल जाना सफलता है जो मिला उसे चाहना प्रसन्नता है...
माफी मांगने वाले हमेशा गलत नहीं होते कुछ लोग झुक जाते है रिश्ते बचाने के लिए ।
रंग छोड़ते कपड़े और रंग बदलते लोग कितनी भी ब्रांड हो दिल से उतर ही जाते है
उम्मीद का दामन मत छोड़ना कभी उतर चढ़ाव तो जिंदगी में आते जाते रहते है !!
समझदार इतने है की झूठ पकड़ लेते है पागल इतने है की फिर से विश्वास कर लेते है ।।
दूसरो की पंचायत में ध्यान रखने से पहले अपने घर का ध्यान रखिए फ़ायदे में रहोगे।।
याद रखना बुरा वक्त आपको कुछ अच्छे लोगो से जरूर मिलता है..












0 Comments